प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली || ख़ास ख़बरें || बढ़े चलो न्यूज़ || Advocate Tanuja

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली || ख़ास ख़बरें || बढ़े चलो न्यूज़ || Advocate Tanuja



खबर हिंदी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की पहली डोज आज ली है । आज सुबह (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) पहुंचे और भारत बायोटेक की को-वेक्सीन की पहली डोज ली | खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने ये टीका अचानक पहुंच कर लिया | जिसकी पहले से कोई इन्फॉर्मेंशन नहीं थी | पीएम मोदी बिना तय रूट के ही सुबह एम्स पहुंचे थे आज से वेक्सीनेशन का दूसरा चरण सुरु होरहा है जिसमे ६० वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लगनी है साथ ४५ वर्ष से ऊपर के उनलोगो को जिनको २० बीमारियों में से कोई है उन्हें भी वैक्सीन लगनी है इस चरण में' साथ ही आज से आम लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर २५० रुपये में वैक्सीन लगवा सकते है मोदी ने वैक्सीन लगवाने के बाद ट्वीट किया और लोगो से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की |

News in English

Prime Minister Narendra Modi takes first dose of Covid vaccine || Khas News || Badhey Chalo News Advocate Tanuja

Prime Minister Narendra Modi has given the information by tweeting that he has taken the first dose of Covid vaccine today. This morning (Monday) Prime Minister Narendra Modi arrived at the All India Institute of Medical Science (AIIMS) in Delhi and took the first dose of the co-vaccine of Bharat Biotech. According to reports, the Prime Minister suddenly reached this vaccine. Who did not have any information before. PM Modi reached AIIMS in the morning without a fixed route From today, the second phase of vaccination is started, in which people above 60 years of age have to be vaccinated, and those above the age of 65 who have any of 20 diseases, also have to be vaccinated in this stage. Also from today, ordinary people can go to a private hospital and get a vaccine for 250 rupees. Modi tweeted after getting the vaccine and appealed to the people to get the Covid vaccine.

Post a Comment

0 Comments