Chori hue mobile ke contact number vaapas kaise laye || Jagruk Bano Program || Badhey Chalo|| Tanuja
खबरें हिंदी में
आज मोबाइल स्नैचिंग की घटनाएं बहुत बढ़ती जा रही है जो हर व्यकित के लिए एक परेशानी का सबब बन गई है मोबाइल खोने पर मोबाइल तो जाता है लेकिन मोबाइल के साथ साथ आपके महत्वपूर्ण कांटेक्ट नम्बर्स भी चले जाते और कई बार मोबाइल ख़राब होने पर भी ऐसा होता
अगर आपको भी ऐसा डर है तो यह खबर आपके लिए है
हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आपके नंबर न ही कभी खोएंगे और न ही आसानी से डिलीट हो पाएंगे।
अब हम न ही पहले की तरह लोगों के नंबर याद रखते हैं न ही किसी डायरी में लिखते हैं। अब हमारा फ़ोन ही हमारी डायरी बन गया है। यही कारण है की फोन खो जाने पर लोगों को फ़ोन खोने से ज्यादा अपने कांटेक्ट नंबर खोने का दुःख होता है। आज हम आपकी इस परेशानी को कम करने जा रहे हैं। क्योंकि
नंबर सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने कॉन्टैक्ट्स का गूगल ड्राइव पर बैकअप लेना होगा अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो तुरंत ऐसा करना चाहिए। अगर आपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले रखा है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आसानी से गूगल की मदद से आप सारे नंबर दोबारा रीस्टोर कर सकते हैं।
आपको गूगल पर कॉन्टैक्ट्स स्टोर और रीस्टोर करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
तो चलिए सीखते है
कॉन्टैक्ट्स नंबर्स को एक्सपोर्ट करना .
सबसे पहले
- अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट के कॉन्टैक्ट्स ऐप पर जाएं।
- यहां टॉप राइट में दिख रहे मेन्यू पर टैप करें और Settings में जाएं।
- इसके बाद आपको Export का ऑप्शन मिलेगा।
- आप चुन सकते हैं कि किस अकाउंट से कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लेना है।
- इसके बाद Export to ।VCF file पर टैप करें और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप बन जाएगा।
अब ऑटोमेटिक बैकअप ऑन करें
जब आप नए स्मार्टफोन पर गूगल अकाउंट सेटअप कर रहे होते हैं तो गूगल आपसे पूछता है कि क्या फोन के डेटा का गूगल ड्राइव पर बैकअप लेना चाहते हैं, यहां आपको टॉगल ऑन रखना है। इसके अलावा अपने फोन की सेटिंग्स से भी आप इसे बदल सकते हैं:
अपने ऐंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स ओपन करें।
इसके बाद System में जाकर Backup पर टैप करना है।
यहां Back up to Google Drive के सामने दिख रहा टॉगल ऑन कर देना है।
अब Google से, ऐसे ही रिस्टोर करें Contacts नंबर को
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद Google पर टैप करें।
यहां Services के अंदर आपको Restore Contacts का ऑप्शन दिखेगा।
अगर आपने कई अकाउंट्स से फोन में लॉग-इन कर रखा है तो डिवाइस आपसे पूछेगा कि किस अकाउंट से कॉन्टैक्ट्स रीस्टोर करने हैं।
इसके बाद अकाउंट से लिंक उस पुराने फोन के नाम पर टैप करें, जिसके कॉन्टैक्ट्स कॉपी करना चाहते हैं।
यहां से आपको SIM Card और Device storage का ऑप्शन मिल जाएगा।
अब Restore पर टैप करें और कुछ देर बाद आपको 'Contacts restored' लिखा दिए जाएगा।
News in English
Today, the incidence of mobile snatching is increasing, which has become a problem for every person, due to the loss of mobile, the mobile goes away but along with the mobile, your important contact numbers will go away and sometimes even if the mobile is bad Happen
If you have such fear then this news is for you
We are telling you a way through which your numbers will neither be lost nor easily deleted.
Now we neither remember the numbers of people as before nor write in any diary. Now our phone has become our diary. This is the reason why people lose their phones more than losing their contact number. Today we are going to reduce your problem. Because
To keep the number safe, you have to backup your contacts on Google Drive. If you have not done so, you should do so immediately. If you have taken backup of contacts on Google Drive then there is no need to take tension. You can easily restore all the numbers with the help of Google.
To store and restore contacts on Google, you need to follow these steps:
So let's learn contacts
Exporting numbers.
first of all
- Go to the Contacts app of your Android smartphone or tablet.
- Tap on the menu shown in the top right here and go to Settings.
After this, you will get the option of Export.
- You can choose which account to back up contacts from.
- Then tap on Export to .VCF file and contacts will be backed up.
Turn on automatic backup now
When you are setting up a Google account on a new smartphone, Google asks you if you want to back up the phone's data to Google Drive, here you have to toggle on. Apart from this, you can also change it from the settings of your phone:
Open the settings of your Android phone.
After this, go to System and tap on Backup.
Here is the toggle shown in front of Back up to Google Drive.
Now with Google, restore contacts number like this
First go to your phone's settings.
Then tap on Google.
Here under Services you will see the option of Restore Contacts.
If you have logged in to the phone from multiple accounts, the device will ask you which account to restore contacts from.
Web Site
http://badheychalo.in/
Mobile No
9540661919
Google map address
https://goo.gl/maps/FEkniwCYvtUi29KU6
YouTube
https://www.youtube.com/c/BadheyChaloNews
Instagram ID
https://www.instagram.com/badheychalo
Facebook link
https://www.facebook.com/Badhey.Chalo/
Twitter
https://twitter.com/BadheyC
Blog
https://badheychalo.blogspot.com/
0 Comments