"खास खबरें" प्रोग्राम || 11 Jan 21 || बढ़े चलो न्यूज़ || राजेश आर्य

 Khas Khabren || 11 Jan 21 || Badhey Chalo News || Rajesh Arya


खास खबरें हिंदी में

हमारे "खास खबरें" प्रोग्राम में आपका स्वागत है अब एक नजर डालते है कुछ खास ख़बरों पर 1-सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों पर , अहम सुनवाई आज कृषि कानूनों की वैधता को एक किसान संगठन और वकील एमएल शर्मा ने चुनौती दी है। याचिका में कहा है कि केंद्र सरकार को कृषि से संबंधित विषयों पर कानून बनाने का अधिकार नहीं है। कृषि और भूमि राज्यों का विषय है और संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची 2 (राज्य सूची) में इसे एंट्री 14 से 18 में दर्शाया गया है। यह स्पष्ट रूप से राज्य का विषय है। इसलिए इस कानून को निरस्त किया जाए। 2-इंडिया की महिला पायलटों ने रचा इतिहास एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग नॉर्थ पोल पर उड़ान भर एक नया इतिहास रच दिया है। रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने के बाद महिला पायलटों की यह टीम नॉर्थ पोल से होते हुए बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इस सफर के दौरान करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की गई। 3-सोना-चांदी फिर हुए सस्ता, देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला और 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई। 4-बर्ड फ्लू के कहर से देशभर में दहशत रविवार को सरकार ने पुष्टि की कि केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में यह पहुंच चुका है। ज्यादातर चिड़ियाघरो को बंद किया गया 5-NIOS के स्टूडेंट्स 10 जनवरी से डाउनलोड कर सकते है प्रैक्टिकल हॉल टिकट नेशनल स्कूल ऑफ़ ओपन स्कूलिंग यानि NIOS की 10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं जो अक्टूबर २० में होने वाली थी कोरोना की वजह से अब 14 जनवरी से सुरु होरही हैं, जिसके लिए प्रैक्टिकल के हॉल टिकट्स अब विद्यार्थी 10 जनवरी से NIOS की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं Khas Khabren in English Welcome to our "Khas Khabren" program Now let's have a look on some special news 1-Important hearing on farmers movement and agricultural laws in Supreme Court, today The validity of agricultural laws has been challenged by ML Sharma, a farmers' organization and lawyer. The petition has said that the central government does not have the right to enact laws on subjects related to agriculture. Agriculture and land is the subject of the states and it is shown in Entries 14 to 18 in List 2 (State List) of the Seventh Schedule of the Constitution. It is clearly a matter of state. Therefore, this law should be repealed. 2-Indian women pilots created history A team of 4 women pilots of Air India has created a new history by flying over the North Pole, the world's longest air route. After flying from San Francisco in the US on Sunday, the team of women pilots reached Kempegowda International Airport in Bangalore via North Pole. A distance of about 16,000 km was covered during this journey. 3-gold-silver became cheaper again, In the bullion markets across the country, on Friday, 24-carat gold spot price became cheaper by Rs 274 per 10 grams and opened at Rs 50775 and closed at Rs 50421 after breaking Rs 628. Whereas, silver became cheaper by Rs 127 to open at Rs 68465 per kg and closed at Rs 67374 with a steep fall of Rs 1218. 4 - Panic of bird flu across the country On Sunday, the government confirmed that it had reached Kerala, Rajasthan, Madhya Pradesh, Himachal Pradesh, Haryana, Gujarat and Uttar Pradesh. Most zoos were closed 5-NIOS students can download practical hall tickets from January 10 The National School of Open Schooling i.e. NIOS's 10th and 12th board exams which were to be held in October 20, are due to start now from January 14, due to which the hall tickets of the practical will now be downloaded from NIOS website from January 10 Can

Post a Comment

0 Comments