Whatsapp की पॉलिसी एग्री करने की जरुरत नहीं || प्रेरक ख़बरें || बढ़े चलो न्यूज़ || Tanuja

Whatsaap ki Policy agree karane ki jarurat || Prerak Khabren || Badhey Chalo News || Advocate Tanuja

 




 

मिलगया है Whatsapp का विकल्प Signal मैसेंजर एप, क्या है यह और किस तरीके बेहतर है व्हाट्सप्प से ? व्हाट्सएप (WhatsApp) नई डेटा पॉलिसी ला रहा है, जिसमें यूजर्स को डेटा शेयर करने की शर्त माननी होगी या फिर 8 फरवरी के बाद वे इस एप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके आलावा कोई और ऑप्शन नहीं है इसलिए अब सभी यूजर्स परेशानी में आगये है की अब क्या होगा ऐसे में या तो व्हाट्सप्प की बात मानकर पॉलिसी एग्री की जाए या कोई दूसरा अप्प जो व्हाट्सप्प की तरह से काम कर सके,बड़ी संख्या में यूजर्स निराश हैं अब हम बात कर रहे है एक ऐसी अप्प की जो व्हाट्सप्प से भी बेहतर फीचर के साथ है और युजर के डाटा को भी शेयर भी नहीं करती जी हाँ हम बात कर है Signal मैसेजिंग एप्स की जिस पर अब लोग पलायन कर रहे हैं। और दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सी ई ओ एलन मस्क ने भी ट्विटर पर सिग्नल एप इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली। अब आलम यह है कि सिग्नल एप को एप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर पिछले दो- तीन दिन से लगभग ५० हज़ार लोग रोज डाउनलोड्स कर रहे हैं। इसके अलावा यह टॉप डाउनलोडेड एप्स के चार्ट में व्हाट्सएप को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गया है। सवाल यह उठता है कि क्या Signal सच में एक भरोसे लायक एप है ? और क्या इसे व्हाट्सएप के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। यहां हम इस एप के कुछ खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले क्या है सिग्नल एप? Signal एक पॉप्युलर मैसेजिंग एप है, जो आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड, विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। अन्य मैसेजिंग एप्स की तरह इसके जरिए भी आप मैसेज, फोटो, वीडियो या लिंक्स भेज सकते हैं, और ऑडियो या वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। क्यों व्हाट्सएप से बेहतर है सिग्नल एप? जानते है इसके 9 ऐसे फीचर जो सिग्नल अप्प को व्हाट्सअप से बेहतर बनाते है

1-Signal app को दुनिया के सबसे सिक्योर एप में से एक माना जाता है। यहां यूजर डेटा शेयर होने का खतरा नहीं है। 2-सिग्नल एप यूजर्स से उनके पर्सनल डेटा को नहीं मांगता, जिस प्रकार फिलहाल व्हाट्सएप कर रहा है। 3-यहां आपके चैट बैकअप को क्लाउड (ऑनलाइन स्टोरेज) पर नहीं भेजा जाता। यह डेटा आपके फोन में ही सेव रहता है। 4-इस एप में Data Linked to You नाम का फीचर भी है, जिसका काम है कि कोई भी चैट मैसेजेस का स्क्रीनशॉट न ले पाए। 5-एक और खास फीचर यह है कि इसमें पुराने मैसेज खुद ही गायब हो जाते हैं। 6-व्हाट्सएप की तरह यहां ग्रुप बनाकर कोई भी आपको नहीं जोड़ सकता। इसमें पहले इनवाइट भेजना पड़ता है। 7-इसमें Relay Calls का फीचर भी है। इसके जरिए आपका कॉल Signal सर्वर से जाता है, जिससे सामने वाले को आपके IP एड्रेस का पता नहीं चलता। 8-आप इसमें PIN भी सेट कर सकते हैं, ताकि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल न कर पाए। 9- कंपनी ने हाल ही में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर जारी किया है, जिसके जरिए आप एक साथ 150 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। ये थे कुछ खास फीचर जो सिग्नल ऐप को बनाते है व्हाट्सप्प से बेहतर अब जानते है किसने बनाया सिग्नल एप? इस एप को Signal Foundation and Signal Messenger ने डेवलप किया है, जो एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है। ऐप को अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर और वर्तमान में सिग्नल मैसेंजर के सीईओ मोक्सी मार्लिं स्पाइक द्वारा बनाया गया था। सिग्नल फाउंडेशन को व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन और मार्लिं स्पाइक ने मिलकर स्थापित किया था। ब्रायन एक्टन ने 2017 में व्हाट्सएप को छोड़ा था और सिग्नल को फंड करने के लिए लगभग 50 मिलियन डॉलर का निवेश किया था। तो दोस्तों ये है आपके व्हाट्सप्प का विकल्प सिग्नल अप्प के रूप में अब आप को व्हाट्सअप की पालिसी एग्री करने की जरूरत नहीं Whatsapp option is Signal Messenger app, What is this and in what ways is better than whatsapp? WhatsApp is introducing a new data policy, in which users will have to accept the condition of sharing data or they will not be able to use this app after 8 February. Apart from this, there is no other option, so now all the users have been in trouble that what will happen now, in such a situation, either agree to WhatsApp, make a policy or any other app that can work like WhatsApp, a large number of users are disappointed. Now we are talking about an app that is better than WhatsApp and does not even share user data. Yes, we are talking about Signal messaging apps which are now migrating. And Elon Musk, the world's richest man and CEO of Tesla, also suggested using the Signal app on Twitter. Now Alam is that about 50 thousand people are downloading the Signal app everyday on Apple and Google Play Store for the last two-three days. Apart from this, it has reached the first place after beating WhatsApp in the chart of top downloaded apps. The question arises whether Signal is really a dependable app? And can it be seen as an alternative to WhatsApp. Here we are telling about some special features of this app. What is the first signal app? Signal is a popular messaging app that works on operating systems such as iPhone, iPad, Android, Windows, Mac and Linux. Like other messaging apps, you can also send messages, photos, videos or links, and make audio or video calls. Why signal app is better than whatsapp? Know its 9 features that make signal app better than whatsup 1-Signal app is considered one of the most secure apps in the world. There is no risk of sharing user data here. The 2-signal app does not ask users for their personal data, similar to what WhatsApp is currently doing.


Post a Comment

0 Comments