"खास खबरें" प्रोग्राम || 3 Jan 21 || बढ़े चलो न्यूज़ || राजेश आर्य


 "खास खबरें" प्रोग्राम || 3 Jan 21 || बढ़े चलो न्यूज़ || राजेश आर्य 

खास खबरें हिंदी में

 1-भारतीय कोवैक्सीन और कोविशील्ड को मिली DGCI की मंजूरी DGCI ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया कि देश में सीरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है

 2-कोरोना वैक्सीन के बाद भी मास्क लगाना जरूरी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना होगा। यह वैक्सीन की तरह ही काम करता है। और इसे लंबे समय तक लगाना पड़ सकता है

 3-25 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी बिहार में भाकपा-माले ने किसान आंदोलन के समर्थन में 25 जनवरी को राज्यभर में मानव शृंखला बनाने की अपील महागठबंधन में शामिल दलों से की है

 4-वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री होगी

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री होगी, वैक्सीन पर अफवाहों से बचने की जरूरत

 5-दिल्ली में आने के रास्ते बंद कर किसान आंदोलन होगा तेज शनिवार दोपहर में भारतीय किसान यूनियन, पंजाब, हरियाणा के किसान संगठनों ने टिकरी बॉर्डर पर बैठक की जिसमे कहा गया कि 1 जनवरी के बाद से आंदोलन को तेज कर सभी छोटे रास्ते बंद करने के साथ ही हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगाईं जाए  

Khas Khabren || 3 Jan 21 || Badhey Chalo News || Rajesh Arya Khas Khabren in English 

  1-Indian Kovaxin and Kovishield get DGCI approval During the press conference on Sunday, the DGCI announced that the Serum Institute and Bharat Biotech vaccines in the country have been approved for emergency use. 

2-It is necessary to apply mask even after corona vaccine Dr. Balaram Bhargava, Director General of the Indian Council of Medical Research (ICMR), has said that even after getting the vaccine, masks have to be applied to protect against corona. It works like a vaccine. And it may take a long time 

3-Preparations to form a human chain on January 
25In Bihar, the CPI-Male has appealed to the parties involved in the grand alliance to form a human chain across the state on 25 January in support of the farmer movement 

4-vaccine will be free not only in Delhi but in the whole country Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan said - Vaccine will be free not only in Delhi but in entire country, need to avoid rumors on vaccine

 5-Farmer movement will be fast by closing the way to Delhi On Saturday afternoon, the farmers' organizations of Bharatiya Kisan Union, Punjab, Haryana held a meeting on the ticker border, which said that after January 1, the movement should be speeded up and all small roads closed and the movement of light vehicles should be stopped.

Post a Comment

0 Comments